moto 50fusion 5g mobile को बराबर की टक्कर देने आ गया है लावा का lava Agni 3 5g mobile जो अपने बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिजाइन के लिए चर्चा में है। भारत का पहला फोन हैं जो सेकंडरी एमोलेड डिस्प्ले से लेस है। बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत भी 50 fusion के लगभग बराबर ही है।
lava Agni 3 5g की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह लेटेस्ट फीचर्स से लैस है हाल ही में लॉन्च हुए सभी 5जी मोबाइल की अपेक्षा में यह काफी शानदार है। इसके बैक साइट में 1.74इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले लगाई गई है जो भारत एकमात्र ऐसा फोन है। आपको इस आर्टिकल में lava Agni 3 5g mobile की कीमत और मिलने वाले एडवांस फीचर्स को बताया जायेगा।
Lava Agni 3 5g में मिलने वाले फीचर्स
बात करें इस दमदार मोबाइल के फीचर्स की तो इसमें यह फोन सभी एडवांस फीचर्स से लैस है दमदार बैटरी और जबरजस्त प्रोसेसर इस फ़ोन को काम करने मे मदद करेगा। आइए जानते है इसके सभी लेटेस्ट फीचर्स के बारे में।
Processor: बात करते है इस फोन के प्रोसेसर कि तो lava Agni 3 में mediatek dimensity 7300X चिपसेट वाला दमदार प्रोसेसर लगाया गया है। जो फोन को स्मूथली वर्क करने में हेल्प करेगा। प्रोसेसर किसी फोन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो मोबाइल के सभी प्रदर्शन और गति को निर्धारित करता है।
RAM & internal storage: बात करें lava Agni 3 की स्टोरेज की तो इसे 8GB रैम के साथ मार्केट में उतारा गया है जो 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके दो मॉडल मार्केट में उपलब्ध है।
Display: lava Agni 3 की display की बात करें तो इसमें 6.78इंच की full HD AMOLED 3d curved display लगाई गई है। इसका रिफ्रैश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200Nits है। इसका रेजोल्यूशन 1200× 2652pixal है। इस फोन का सबसे अलग फीचर्स है इसकी बैक साइड डिस्प्ले जी हां दोस्तों इसके बैक साइड में 1.74इंच की AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो मैन डिस्प्ले की तरह ही काम करेगी।
Camera: lava Agni 3 के कैमरा की बात करें तो इसके बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप सेट किया गया है। जो 50MP+8MP+8MP के है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का sony sensor का और सेकंडरी कैमरा 8MP telephoto 3x optical zoom और तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइट लेंस के साथ लगाया गया है। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसके फ्रंट में 16MP का सैमसंग सेंसर के साथ मिलने वाला है।
Battery: बात करे बैटरी की तो lava Agni 3 में 5000mAh की बडी बैटरी लगाई गई है जिसका बैकअप जबरजस्त रहने वाला है। इसके साथ 66w का चार्जर एडॉप्टर type c USB cable के साथ मिलने वाला है जो मात्र कुछ ही मिनटों मे मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर सकता हैं।
इसके अलावा lava Agni 3 5g mobile में अन्य फीचर्स जैसे नेटवर्क टाईप 5जी है। वायरलेस फीचर्स की बात करें तो ब्लूटूथ,wi-fi लेटेस्ट वर्जन के लगाय गए है।
यह भी जानें 👉नवरात्रि स्पेशल मे oppo k12x 5g मोबाइल पर भारी डिस्काउंट आइए जानते है इस शानदार फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Lava Agni 3 5g price in india
Lava Agni 3 5G मोबाइल की भारत में कीमत लगभग ₹20,000 ऑनलाईन और ऑफलाइन माध्यम में है। यह फोन अपने दमदार फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। Lava Agni 3 5G में बड़ी डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने की कोशिश की गई है। इसके अलावा, फोन में हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा और तेज़ चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है, जो इसे इस प्राइस रेंज में एक प्रतिस्पर्धी विकल्प बनाता है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यह किसी भी ऑनलाइन माध्यम का चयन कर कीमत का पता लगाएं।